Breaking News

PMSMA दिवस पर मुंगेली में व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर, दर्जनों गर्भवती महिलाओं को मिला लाभ

मातृ स्वास्थ्य की दिशा में बड़ा कदम: मुंगेली जिले में चला सुरक्षित मातृत्व अभियान

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का असर, मुंगेली में दर्जनों महिलाओं को समय पर उपचार मिला

मुंगेली / भारत सरकार की योजना के तहत प्रत्येक माह की 09 एवं 24 तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) दिवस मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य माताओ की मृत्यु दर का कम करना है। चुंकि अधिकाश माताओं के मृत्यु का कारण उच्च जोखिम गर्भावस्था (HiGH Risk Pregnecy) से जुडी जटिलताएं है, अतः इस दिवस को उच्च जाखिमों लक्षणों की पहचान कर विशेषज्ञ तथा प्रशिक्षित चिकित्सकों के द्वारा गुणवत्ता पूर्वक सम्पूर्ण प्रबंधन करना होता है। इस संदर्भ में कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार दिनांक 24.05.2025 को 1 जिला चिकित्सालय मुंगेली, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-लोरमी, जरहागांव, पथरिया एवं सरगांव तथा 08 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (खपरीकला, लालपुर, साल्हेघोरी, पदमपुर, पालचुवा, दशरंगपुर, सिलदहा, रामबोड) चिन्हांकित समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्रीरोग विशेषज्ञ, महिला चिकित्सा अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं निजी अस्पतालों के स्त्री रोग विशेषज्ञों के ड्यूटी लगाई गई है।

कलेक्टर महोदय द्वारा उक्त दिवस के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम निरीक्षण के लिए लगाई जिसमे डॉ. प्रभात चन्द्र प्रभाकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबधंक गिरीश कुर्रे को मानिटिरिंग हेतु एवं जिला चिकित्सालय मुंगेली में श्रीमति संजूला शर्मा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द पथरिया में  लक्ष्मी प्रसाद पटेल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में हितेश श्रीवास सहायक पंजीयक सहकारिता विभाग, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरहागांव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दशरंगपुर में श्रीमति ज्योति मिश्रा, जिला खनिज अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पालचुवा में एम.आर. तिग्गा उपसंचालक कृषि विभाग, पदमपुर में डॉ. प्रशांत सिंह ठाकुर जिला आयुर्वेद अधिकारी, खपरीकला में सुश्री भगवती साहू, सहायक संचालक उद्यान विभाग, लालपुर थाना में हुुलेश डड़सेना जिला खाद्य अधिकारी, साल्हेघोरी में डॉ. आर.एम. त्रिपाठी उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, सिलदहा में ए.पी. गौतम, उपसंचालक समाज कल्याण विभाग, तथा राम बोड में आलोक श्रीवास्तव सहायक संचालक मत्स्य पालन विभाग द्वारा चेक लिस्ट के साथ निरीक्षण किया गया।

वर्तमान में जिला मुंगेली में 526 उच्च जोखिम महिलाएं है जिसमें से आज 220 महिलाओ के जांच का लक्ष्य रखा गया था जिसके अंतर्गत विकासखण्ड मुंगेली में 100 में से 94 उच्च जोखिम वाली महिलाएं तथा पथरिया 50 मे 47 एवं लोरमी 70 में से 69 कुल 210 महिलाओ का परीक्षण हुआ। 99 लोगो का सोनोग्राफी आज हुआ जिसमें जिला चिकित्सालय मुंगेली में 54, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोरमी में 9 तथा निजी सोनोग्राफी सेंटर ईरा डायग्नोसिस्टिक सेंटर में 16 तथा के.एम. इमेजिंग डायग्नोसिस्टिक सेंटर में 20 कुल 99 सोनोग्राफी जांच किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button