प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली की शिकायत निराधार
पथरिया एसडीएम ने की जांच, सौंपा प्रतिवेदन
आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली, 15 जून / पथरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत कुकुसदा में प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजना के हितग्राहियों से अवैध वसूली की शिकायत का प्रशासन ने गहनता से जांच किया, जिसमें यह शिकायत निराधार पाई गई है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के निर्देश पर पथरिया एसडीएम अजय शतरंज द्वारा नायब तहसीलदार चंद्रकांत चंद्रवंशी के नेतृत्व में जांच दल गठित कर मौके पर भेजा गया। जांच दल ने ग्रामवासियों एवं शिकायतकर्ताओं से सामूहिक व व्यक्तिगत बयान लिए तथा पूरी प्रक्रिया की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता से जांच की।
जांच में यह स्पष्ट हुआ कि सरपंच जनकराम साहू द्वारा न तो किसी हितग्राही से कोई राशि मांगी गई और न ही किसी प्रकार का लेन-देन किया गया है। पेंशन योजना, महतारी वंदन योजना, राशन वितरण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे सभी मामलों में कोई वित्तीय अनियमितता नहीं पाई गई। शिकायतकर्ताओं ने भी अपने बयान में स्पष्ट रूप से कहा कि सरपंच ने कभी कोई अवैध राशि नहीं मांगी और न ही उन्हें कोई भुगतान करना पड़ा। जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्रशासन ने उक्त शिकायत को निराधार घोषित किया है। प्रशासन की तत्परता और पारदर्शिता के इस कदम से ग्रामवासियों में विश्वास और भी मजबूत हुआ है।