Breaking News

शिक्षकों की समस्याओं को लेकर मुखर हुआ साझा मंच, मंत्रालय घेराव की तैयारी तेज

शिक्षकों की मांगों पर सरकार से दो-टूक की तैयारी, साझा मंच ने बनाई रणनीति

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

शिक्षक साझा मंच जिला मुंगेली की बैठक सम्पन्न ,28 मई को मंत्रालय घेराव की तैयारीयो पर चर्चा

मुंगेली —शिक्षक साझा मंच मुंगेली की आज 28 मई को रायपुर मे मंत्रालय घेराव मे शामिल होने की रुपरेखा तय की गई |बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय सह संचालक संजय उपाध्याय ने कहा की शिक्षक संगठनों के साझा मंच के माध्यम से लगातार उच्चधिकारियो तथा सरकार को अपनी मांगो से अवगत कराने का प्रयास कर रहे है |वर्तमान समय मे युक्तियुक्तकरण एक व्यापक समस्या बनी हुई है जिसका पूर्णतया निदान होना आवश्यक है | विद्यालयों मे गुणवत्ता का आकलन का दायित्व शिक्षा विभाग का होता है इस लिये अब समय आ गया है की युक्तिकरण की नीति पर सरकार पुनः विचार करें तथा 2008 के स्कूल व शिक्षकों के सेटअप को यथावत रखा जाये |

जिला संचालक दीपक वेंताल ने शिक्षा विभाग से जुड़े प्रदेश मे चर्चित सोना साहू प्रकरण का उल्लेख करते हुये सभी पात्र शिक्षकों के लिये क्रमोंनती, समयमान वेतन की मांग करते हुये विभाग की ओर से जनरल आदेश जारी करने की मांग की |

बैठक मे साझा मंच मुंगेली के जिलासंचालक बलराज सिंह, नेमीचंद भास्कर, भूपेंद्र बंजारे, लक्ष्मीकांत जडेजा, रमन शर्मा, दिनेश निर्मलकर, राजकुमार धृतलहरे,जिला राम यादव, खूबचंद्र क्षत्रिय, जयप्रकाश चौबे, दुर्गेश देवांगन उपस्थित रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button