विश्व पर्यावरण दिवस पर जिला न्यायालय में किया गया पौधारोपण

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोम एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी दीपक कुमार शर्मा, नव नियुक्त प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों सहित न्यायालय प्रबंधक लोकेश देवांगन, शासकीय अभिभाषक, चीफ डिफेंस लॉयर, लेखापाल, तृतीय श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष, समस्त अधिवक्ता गण एवं न्यायालयीन स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य न्यायालयीन परिवार द्वारा प्रकृति संरक्षण एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देना रहा, जिससे जिले में पर्यावरणीय चेतना को नई दिशा मिले।
सभी ने पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ आम, नीम, बादाम एवं करंज जैसे बहुपयोगी वृक्षों का सामूहिक रोपण किया। इस अवसर पर प्रथम जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सोम ने प्रकृति के संतुलन एवं पर्यावरणीय संकट की चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह पृथ्वी को हरित और सुरक्षित बनाने में अपनी भूमिका निभाए। वृक्ष न केवल छांव देता है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए जीवनदायिनी वातावरण भी सुनिश्चित करता है। इस अवसर पर न्यायालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।