अमोरा में महिलाओं को नशा उन्मूलन की दिलाई शपथ, जागरूकता शिविर में उमड़ा जनसमूह
नशा उन्मूलन के लिए ग्राम स्तर पर सशक्त पहल, महिलाओं की सक्रिय भागीदारी

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
महिला शक्ति का संकल्प: नशा मुक्त समाज की दिशा में ऐतिहासिक पहल
मुंगेली / ग्राम पंचायत अमोरा में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम छत्तीसगढ़ साबरी सेवा संस्थान बछेरा के संचालक कमल यादव के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय निवारण दिवस 1 जून 2025 से 26 जून 2025 तक जिले में हॉट बाजार महिला समूह ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र एवं सार्वजनिक स्थानों में समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में संचालित एकीकृत पुनर्वास नशा मुक्ति केंद्र के बारे में दिनांक 10.06 .2025 को मुंगेली जिला के अंतर्गत ग्राम अमोरा थाना जरहागांव तहसील पथरिया क्षेत्र में महिलाओं समूह के मध्य नशा मुक्ति जागरूकता सिविल का आयोजन किया गया तथा महिला समूह में उपस्थित लोगों को केंद्र के बारे में जानकारी देते हुए शिव कुमार साहू एवं चंद्रशेखर निषाद जी के द्वारा नशा से होने वाले सामाजिक आर्थिक हानियों को बताते हुए नशा मुक्ति केंद्र रामगढ़ में उपस्थित सुविधा निशुल्क का इलाज आवास सुविधा योग अवस्था अनुभवी डॉक्टरों द्वारा इलाज एवं प्रशिक्षित काउंसलर द्वारा उचित परामर्श प्रदान की जाने वाली सेवाओं के विषय में जानकारी देते हुए उपस्थित महिला जनों को स्वयं नशा मुक्त रहते हुए आसपास के लोगों एवं समाज को नशा से दूर रहते हुए प्रेरित किया गया इस कार्यक्रम आयोजन में श्री संतोष कुमार साहू अमित यादव जी महिला समूह के सविता पांडे प्रमिला ध्रुवंशी निशा ध्रुवंशी माहेश्वरी सोनी अनूप धूरी मंजू लता सोनी कार्तिका कविता वैष्णव योगेश्वरी जायसवाल सहित सभी सदस्य गण उपस्थित रहे।