शिक्षा के मंदिर में स्वागत का पर्व: दाऊपारा स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव सम्पन्न
दाऊपारा स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
शाला प्रवेश उत्सव की उल्लासभरी शुरुआत, विधायक पुन्नू लाल मोहले ने किया विद्यार्थियों का स्वागत
मुंगेली, 16 जून —मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में 16 जून से शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएमश्री स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, दाऊपारा में भी शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मुंगेली क्षेत्र के विधायक पुन्नू लाल मोहले उपस्थित रहे। उनके करकमलों से विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत कर शैक्षणिक सत्र 2025–26 की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात छात्र –छात्राओं को पाठ्यपुस्तक सामग्री प्रदान किया गया। तत्पश्चात
विधायक मोहले ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिल रही है। स्वामी आत्मानंद स्कूल जैसे नवाचारी संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं, जो एक क्रांतिकारी पहल है।
शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडे तिवारी जिला अध्यक्ष भाजपा दीनानाथ केशरवानी, नगर पालिका उपाध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष शैलेष पाठक एसएमडीसी अध्यक्ष रामशरण यादव,भाजपा नगर अध्यक्ष सौरभ बाजपेई महामंत्री महावीर सिंह,मन्नू श्रीवास्तव पालक एवं भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी छात्र छात्राएं एवं प्राचार्य आई पी यादव सहित शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे.