अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एबीवीपी ने कराया योग, छात्रों को दी स्वास्थ्य की सीख
योग दिवस पर एबीवीपी का आयोजन, विद्यार्थियों ने जाना योग का महत्व

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस विद्यार्थियों को कराया योग, बताया योग का महत्व
मुंगेली / अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) मुंगेली इकाई द्वारा 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर योग अभ्यास किया और उन्हें योग के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान जिला संयोजक अतुल साहू ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नियमित योग अभ्यास से न केवल शरीर स्वस्थ रहता है, बल्कि मन भी शांत रहता है और एकाग्रता बढ़ती है।
संगठन मंत्री यमन दास और नगर मंत्री ध्रुव रूपवानी ने भी योग के ऐतिहासिक और वैज्ञानिक पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह केवल एक व्यायाम पद्धति नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है जिसे आज पूरी दुनिया अपना रही है।
इस अवसर पर छाया सोनी, अंकित साहू, प्रथम शर्मा एवं मनु आर्य सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और जीवन में योग के महत्व को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और नियमित योग करने का संकल्प लिया।