ड्यूटी से लौट रहे जवान की सड़क हादसे में मौत, अज्ञात ट्रक ने कुचला
कपुआ पत्थरगढ़ी गांव के पास भीषण हादसा: ड्यूटी से लौट रहे आरक्षक की जान गई

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
मुंगेली / एक दर्दनाक सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ पुलिस के आरक्षक राकेश डहरिया की मौत हो गई। हादसा पथरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है ये हादसा कपुआ पत्थरगढ़ी गांव के पास हुआ, जहां ड्यूटी से लौटते समय उनकी बाइक को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी और कुचलते हुए भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरक्षक राकेश डहरिया हाल ही में पथरिया थाने में पदस्थ किए गए थे।
मंगलवार को अपनी ड्यूटी पूरी कर बाइक से मुंगेली लौट रहे थे। तभी कपुआ पत्थरगढ़ी गांव के पास एक तेज़ रफ्तार अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि राकेश डहरिया को संभलने का कोई मौका नहीं मिला। ट्रक उन्हें कुचलता हुआ आगे बढ़ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पथरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। पुलिस ने अज्ञात ट्रक और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।