भटगांव में शिक्षा गुणवत्ता परखी गई, बच्चों ने दिखाया बेहतर प्रदर्शन
भटगांव विद्यालय में शिक्षा स्तर का हुआ मूल्यांकन, बच्चों के प्रदर्शन से सभी प्रसन्न

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता
भटगांव में हुआ विद्यालय का सामाजिक अंकेक्षण, बच्चों की शिक्षा स्तर से समिति संतुष्ट
मुंगेली / शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भटगांव में मुख्यमंत्री गुणवत्ता शिक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता एवं स्तर जानने के उद्देश्य से स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सामाजिक अंकेक्षण का आयोजन किया गया। इस अंकेक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था की वास्तविक स्थिति का आकलन कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना था।
सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया टीम लीडर राजकुमार साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस दौरान ग्राम सरपंच चोवाराम ओगरे, गणमान्य नागरिक पंकज पाण्डेय, कलिराम साहू, जनक तिवारी, पंच केशो ओगरे सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे। टीम ने कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों से शासन द्वारा निर्धारित 20 बिंदुओं के आधार पर उनकी शैक्षणिक योग्यता एवं समझ का मूल्यांकन किया। बच्चों द्वारा दिए गए उत्तरों और व्यवहारिक ज्ञान को देखकर समिति के सदस्य संतुष्ट नजर आए तथा विद्यालय में शिक्षकों द्वारा की जा रही शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से न्योता भोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें बच्चों, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने मिलकर सहभागिता की। कार्यक्रम में प्रधान पाठक महेंद्र ठाकुर, शिक्षक अमित सोनी, संतराम साहू, प्रमिला कश्यप सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सामाजिक अंकेक्षण के इस आयोजन से विद्यालय और समुदाय के बीच शिक्षा के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना और प्रगाढ़ हुई है।