मुंगेली नवागढ़ राज्यमार्ग को गाड़ामोड़ होते हुए मानिक पुर कवर्धा राज्यमार्ग में जोड़ने हेतु सड़क परिवहन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नाम कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / ज्ञापन में बताया गया कि मुंगेली नवागढ़ राज्य मार्ग को गाड़ामोड़ होते हुए मानिकपुर कवर्धा राज्यमार्ग में जोड़ने के लिए भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष विवेकानंद साहू ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों एवं किसानों को बहुत ही सुविधा होगी आगे कहा गया कि उक्त क्षेत्र से किसान साथियों से का व्यवसाय से संबंधित एक अच्छा सुगम सरल रोड साबित हो सकता है क्षेत्र के किसान कवर्धा जिले में संचालित शक्कर कारखाना तथा कवर्धा के मंडी में फसल बेचने के लिए जाते है जो मुंगेली_फास्टरपुर से कुंडा होते हुए या फिर दूसरा विकल्प बेमेतरा होते जाना पड़ता है जिसके लिए अधिक दूरी तय करना पड़ता है उपरोक्त मार्ग का चौड़ीकरण करते हुए राज्यमार्ग में शामिल करते हुए नवीन रोड बनाया जाए इससे क्षेत्र वासियों की सुविधा में बढ़ोतरी होगी तथा कृषि से संबंधित उद्योग व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा जिससे सरकार के प्रति क्षेत्रवासी किसानों का भरोसा बढ़ेगा।