कलेक्टर-एसपी ने किया बालगृह का दौरा, बच्चों के सर्वांगीण विकास पर दिया जोर

आनंद गुप्ता संवाददाता
मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने गुरुवार शाम रामगढ़ स्थित बालगृह का निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों से संवाद कर उनका हालचाल जाना और उन्हें टिफिन डब्बा, स्कूल बैग एवं टॉफी वितरित किए। कलेक्टर ने अधिकारियों से बालगृह में रह रहे बच्चों के कारणों की जानकारी ली और उनके समुचित देखभाल के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए, जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल और सुरक्षित बन सके।
कलेक्टर ने शैक्षणिक भ्रमण और बौद्धिक विकास को प्राथमिकता देने पर जोर दिया और बच्चों की दिनचर्या, शिक्षा, पठन-पाठन सामग्री तथा खेलकूद संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए समुचित प्रयास किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने गोद लेने (एडॉप्शन) और फोस्टर केयर की प्रक्रियाओं की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संजय यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पांडेय, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज, महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी संजुला शर्मा, जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती अंजुबाला शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।