छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारियों संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर 12 से 16 जुलाई तक पदयात्रा पे निकले,रायपुर के तूता मैदान में धरना प्रदर्शन
मुंगेली / छत्तीसगढ़ अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय आह्वान पर अनिश्चितकालीन कामबंद हड़ताल 15 मई 2025 से जारी है। संघ द्वारा अपनी दो प्रमुख मांगों के समर्थन में 12 जुलाई 2025 से पदयात्रा शुरू की जाएगी, जो बाबा साहेब अंबेडकर चौक, बिलासपुर से प्रारंभ होकर 16 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री निवास, रायपुर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।
पदयात्रा के संबंध में संघ ने जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अनुभागीय अधिकारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी को भी ज्ञापन सौंपते हुए प्रशासन को पूर्व में सूचित किया है।
संघ की दो मुख्य मांगे पूर्णकालिक नियुक्ति के तहत कलेक्टर दर पर वेतन भुगतान, युक्तियुक्त करण प्रक्रिया के तहत कर्मचारियों को यथावत रखा जाए,
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि पदयात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना या दुर्घटना घटित होती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य शासन एवं प्रशासन की होगी।
ज्ञात हो कि इस हड़ताल के कारण प्रदेशभर के शासकीय विद्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है,जिससे विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पदयात्रा के समापन के बाद नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। संघ ने सरकार से शीघ्र सकारात्मक पहल की मांग की है।