Breaking News

विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केन्द्रीय गोंड महासभा का बैठक सम्पन्न

आनंद गुप्ता जिला संवाददाता

मुंगेली में जिला स्तरीय आदिवासी दिवस मनेगा

मुंगेली:- विश्व आदिवासी दिवस, जो हर साल 9 अगस्त को मनाया जाता है, इसको दुनिया भर में और विशेष रूप से भारत में विभिन्न आदिवासी समुदायों द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों, रैलियों, सभाओं और पारंपरिक रीति-रिवाजों का आयोजन शामिल होता है। इसी कड़ी में जिला मुंगेली में विश्व आदिवासी दिवस को लेकर केन्द्रीय गोंड महासभा मुंगेली के जिलाध्यक्ष तिरु. वीरेंद्र मरावी के नेतृत्व में व मुंगेली ब्लॉक अध्यक्ष तिरु. भगवान सिंह मंडावी के अध्यक्षता में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में सर्किट हाऊस मुंगेली में विशेष बैठक का आयोजन किया गया।
बता दें कि इस बार मुंगेली में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस मनाने की तैयारी जोरो पर है जिसको लेकर केन्द्रीय गोंड महासभा मुंगेली के द्वारा बैठक आयोजित कर उसकी रूपरेखा तैयार की साथ ही साथ मातृ शक्ति का गठन व कार्यक्रम के लिए आर्थिक सहयोग पर चर्चा किया गया। समाज के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण के साथ समाज की मजबूती के लिए योजना तैयार किए व आगामी 18 सितंबर को मध्य प्रदेश के गोंड राजवंश के शासक अमर बलिदानी शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के पुण्य स्मृति कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी के आगमन की तैयारी पर भी चर्चा किए। आगे इस बैठक में केन्द्रीय गोंड महासभा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मरावी के द्वारा आने वाले सामाजिक जनगणना, वैवाहिक कार्यक्रम, शिक्षा को विशेष महत्व व छात्रावास पर विस्तृत चर्चा किया गया। केन्द्रीय गोंड महासभा मुंगेली जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताय कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने आदिवासी लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस घोषित किया था। आदिवासी समुदाय सदियों से सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय चुनौतियों का सामना कर रहा है व इन जनसंख्या समूहों की आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, इस दिन को मनाकर हम आदिवासियों के योगदान को याद करते हैं और उनके अधिकारों के लिए काम करने का संकल्प लेते हैं। इस बैठक में केंद्रीय गोंड महासभा मुंगेली जिला अध्यक्ष वीरेंद्र मरावी, सुरेश सोरी जिला उपाध्यक्ष, भगवान सिंह मंडावी ब्लॉक अध्यक्ष मुंगेली, मालिक मंडल जनपद सदस्य, चक अध्यक्ष राजू नेताम फुलवारी, जिगेश्वर सिंह ध्रुव जिला उपाध्यक्ष, रामजी मरकाम चक अध्यक्ष, मंतराम ध्रुव गुरूजी संरक्षक, सुमंत पोर्ते संरक्षक, उमेंद् ध्रुव, मनोज चेचाम, ब्लॉक सचिव, प्रेम सागर खैरवार सरपंच, गणेशु मरकाम, गौरी शंकर ध्रुव, राजू ध्रुव, सुरेंद्र ध्रुव, मातृ शक्तियों में सुश्री राधिका छेदईहा, मंजू केशर एवं अन्य सभी चक अध्यक्षों की उपस्थिति बहुत ही सराहनीय रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button